कलेर,अरवल । जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां च्यवन ऋषि जन्मस्थली बाबा मधेश्वर नाथ के प्रांगण में नवनिर्मित श्री शनि देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ध्वजारोपण किया गया । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मालुम हो कि मधुश्रवां शिव मंदिर प्रांगण में श्री शनि देव महाराज का मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का तिथि 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है | जिसको लेकर पूर्व में ध्वजरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शनि देव मंदिर का मुख्य पुजारी अंकुश गिरी व सुधीर पांडेय के देख रेख में वैदिक मंत्रोच्चारण से ध्वज रोपण किया गया| इस मौके पर आयोजनकर्ता व श्रद्धालुओं को कहना है की महायज्ञ धूम धाम से मनाया जायेगा।
खास बात यह कि अरवल जिले में प्रथम मधुश्रवां के प्रांगण मे शनि देव महाराज का प्रतिमा स्थापना किया जायेगा| मौके पर शनि देव मंदिर के पुजारी अंकुश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया शनि देव महाराज कि 20 अप्रैल से जल भरी यात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जो 27 अप्रैल को तक धूम धाम से चलने वाली महायज्ञ का पूर्णाहुति हो जायेगा| लोगों से आह्वान किया कि आपलोग इस महायज्ञ के लिए दान पात्र बनाया गया हैजो की महायज्ञ भव्य रूप से सम्पन्न किया जा सके। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विक्रम सिंह, लोजपा नेत्री सह पहलेजा पंचायत पूर्व मुखिया विमला देवी , विकास कुमार , डीपीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मद्र कुमार, अविनाश कुमार, मेहंदिया थाना अधयक्ष राहुल अभिषेक, पुलिस अवर निरीक्षक धुवनाथ बैठा, चंदन यादव, रिटायर फौजी मनोज कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण यादव, दीपक शर्मा, पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता संजय शर्मा, टीम अभिमन्यु जिला अधयक्ष रोशन यादव, हम पार्टी के जिला प्रवक्ता रिभु शर्मा के अलावे आस-पास र्दजनो गांव के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।