करपी,अरवल। प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। इस प्रकार प्रखंड प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई। इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 12 जनवरी दिन शुक्रवार की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि एवं समय पर कुल 26 पंचायत समिति में से 16 पंचायत समिति सदस्य करपी प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में पहुंचे। निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव की अध्यक्षता उप प्रमुख मनोज कुमार ने किया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत मत विभाजन कराया गया। मत विभाजन में 14 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत डालें जबकि दो मत रद्द कर दिया गया।
इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया है। इसी के साथ प्रखंड प्रमुख की कुर्सी भी चली गई। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के क्रम में पर्यवेक्षक के रूप में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे ।सारी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया तथा अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद सभी कागजातों को पंचायत समिति सदस्यों के समक्ष सील कर दिया गया।