Bakwas News

बम्भई उ० वि० में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनी

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के बम्भई ग्राम स्थित राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय के विशेषकर यूथ क्लब एवं ईको क्लब के छात्र-छात्राएं और सभी स्टाफ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिये। प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के संरक्षण तथा नोडल शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार एवं मनीष कुमार के संयुक्त समन्वयन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अंसारी तथा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अरवल जिलाध्यक्ष सह वरीयतम शिक्षक डाॅ०अम्बुज कुमार भूषण समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करके किया।

 

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के विचारों पर अमल करके आगे बढ़ना होगा।डाॅ०भूषण ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। कहा कि वे सर्वधर्मसमभाव के सच्चे पुजारी थे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे डाॅ०ज्योति कुमार ने कहा कि आज के युवा ही समाज और राष्ट्र के कर्णधार हैं। उन्होंने एक विचारक, दार्शनिक, युवा संन्यासी,प्रखर वक्ता और आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्वामी जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

 

शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने वाले स्वामी जी ने भारतीय युवाओं में स्वाभिमान जगाया।इस अवसर पर डाॅ० (श्रीमती) रंजना, माया रानी, उपेन्द्र कुमार, अक्षय कुमार, मुकुल राज समेत सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा विद्यार्थियों ने भी अपने वक्तव्य दिये।कार्यक्रम का समापन वरीय शिक्षक नागेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इससे पहले समवेत स्वर में विश्व शांति मंत्र का भी उद्घोष हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment