अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र पंचायत सरकार भवन में आत्मा के तत्वाधान में रबी फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र लोदीपुर के वैज्ञानिक उदय प्रकाश नारायण, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार, किसान सलाहकार अनिल कुमार की उपस्थिति में गोष्ठी में चर्चा हुई. रबी फसल में होने वाले कीट व्याधि एवं रोकथाम पर विशेष चर्चा की गई. तिलहन में रोग व्याधि पर चर्चा करते हुए कई तरह की एंटीफंगस दवाइयां के बारे में भी बताया गया।
वैज्ञानिक ने कहा कि जीरो टिलेज मशीन का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा गेहूं की उपज किया जा सकता है. गोष्ठी में 50 किसान से अधिक उपस्थित थे।