अरवल। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने वंशी और करपी प्रखंड के अलग-अलग जगह पर विद्युत चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके तहत 10 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिनपर संबंधित थानों में प्राथमिकी कराते हुए जुर्माना लगाया गया है। इनमें करपी प्रखंड के खड़ासीन एवं चैनपुर गांव में पांच-पांच लोग शामिल हैं।
बिजली विभाग की इस कार्रवाई से गलत तरीके से उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब नियमित तौर पर अभियान चलाकर बिजली की चोरी रोकने की दिशा में कार्य किया जाएगा।