Bakwas News

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का अनुपालन करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अरवल। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों का अनुपालन संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहारणालय के सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक प्रवीण भारती एवं चंद्रदीप कुमार के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं परिवहन विभाग के विनय कुमार के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

इस कार्यक्रम में कुल 25 युवा युवती भाग लिए उद्घाटनकर्ता प्रवीण भारती एवं चंद्रदीप कुमार ने युवाओं को बताया कि हमारे देश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना होती है जिसके लिए हम लोगों को ल स्पीड पर नियंत्रण करना होगा एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का हमेशा प्रयोग दो पहिया वाहन पर करना होगा। दुर्घटना घटने पर सर्वप्रथम एक घंटा गोल्डन आवर माना जाता है और यदि उस समय कोई मददगार व्यक्ति अस्पताल पहुंचा दे तो उस व्यक्ति को गुड सीमेटेरियन योजना अंतर्गत दस हजार की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है एवं घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है।

 

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें एवं चार पहिया वाहन पर हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें। गाड़ी मोड़ते हुए हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें एवं दुर्घटना होने पर एंबुलेंस बुलाने के लिए 102 नंबर पर तथा पुलिस बुलाने के लिए 112 नंबर पर कॉल करें गाड़ी हमेशा लाइसेंस लेकर ही चलाएं एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।

 

कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं भारत स्काउट और गाइड के 25 बच्चे को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षित सभी स्वयंसेवक 13 से 17 जनवरी 2024 तक अरवल जिले के भगत सिंह चौक बस स्टैंड एवं शहर मोड पर जाकर लोगों को यातायात नियमों के ‌प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम आयोजन में निशांत कुमार सूरज कुमार नीतीश कुमार एवं विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment