अरवल । कॉमरेड इंदल मेहता की बरसी पर सरवरपुर गांव में लोकल कमिटी की 5 वा लोकल सम्मेलन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉ त्यागी ने की। मुख्य वक्ता – भाकपा माले के राज्य स्थाई सदस्य सह अरवल के विधायक कॉ महानंद सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉ इंदल मेहता 85 के दशक से ही भाकपा माले से जुड़कर गरीबों के हक अधिकार के लिए लड़ते रहे। जनता के हक अधिकार के लिए जेलो में आजीवन करवास की सजा काट रहे थे और सजा काटते हुए उनकी जेलो में मौत हो गई।उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भजन कीर्तन करने कलश यात्रा निकालने के मुख्य सचिव के निर्देश की भाकपा माले निंदा करती है।
निर्देश राज्य के धर्मनिरपेक्ष होने के संवैधानिक प्रावधान के विरुद्ध लोकसभा की चुनाव की पूर्ववेला में सरकारी खर्चे से भाजपा को राजनितिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश भर में मंदिरों में सरकार द्वारा रामायण पाठ कराने निकायों में कलश यात्रा निकालने व कीर्तन कराने और इसमें सरकारी कर्मियों को लगाने के मुख्य सचिव के निर्देश की कड़ी आलोचना हम करते है। 2024 में निर्णायक जीत के लिए आज के जवलंत मुद्दे पर एक सशक्त जन अभियान शुरू करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा की आज की सम्मेलन में देश की दूसरी आजादी के लिए संकल्प लेना होगा। शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई के सवालों को लेकर एकजुट होकर, भाजपा के मनुवादी और हिटलर शाही कारनामों को जन जन तक पहुंचना होगा ।
इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव सुरेंद्र प्रसाद विजेंद्र पासवान धर्मेंद्र कुमार रमेश कुमार के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।