Bakwas News

निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करे- जिला पदधिकारी

अरवल । पूर्व में जिला पदाधिकारी को बंदोबस्त कार्यालय से संबंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में 10 जनवरी को लगभग 4 बजे पूर्वा० में जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जिला बंदोबस्त कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अपने कार्यालय कर्मी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक करते पाये गये।

 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्च 24 तक विशेष सर्वेक्षण का कार्य संपन्न कर लिया जाना है। लेकिन प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि काफी विलंब से कार्य किया जा रहा है। दस्तावेजीकरण में कई तरह की त्रुटियाँ पाई गई। फाईलों का रख-रखाव सहीं ढंग से नहीं किया गया था।

 

कोई भी संचिका मांगे जाने पर कर्मी द्वारा उपलब्ध कराने में काफी समय लिया जा रहा था। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा कडी चेतावनी के साथ निदेशित किया गया कि निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने हेतु कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।

 

यह भी निदेशित किया गया कि कार्य में पूरी पारदर्शिता एवं इमानदारी बरती जाये। किसी भी स्तर पर अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही विभिन्न स्तरों पर सुनवाई एवं अंतिम आदेश पारित करने की कार्रवाई असंतोषजनक पाई गई। प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी कार्यवाही विभाग द्वारा दिये गये समय सीमा के अन्दर कराना सुनिश्चित करें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment