Bakwas News

टॉप 10 अपराधी पुलिस के भय से किया आत्मसमर्पण

अरवल। जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधियों ने किया आत्मसमर्पण अरवल जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधियों सकलदेव महतो, पिता अशोक महतो जो ग्राम-मुरादपुरखुजरा , थाना-अरवल, जिला-अरवल जिसके उपर अरवल जिला के कई थानों में दर्जनों काण्ड दर्ज था। सकलदेव महतो की गिरफ्तारी हेतु अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

 

जिसमें पु०अ०नि० सिन्दू कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, अखल, पु०अ०नि० संजय सिंह, प्रभारी टी०ओ०पी० बैदराबाद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बल को शामिल किया गया था। उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम लगातार प्रयासरत बी तथा अपराधकर्मी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट लेकर इश्तेहार एवं कुर्की की प्रक्रिया की जा रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान में पता चला कि अपराधकर्मी सकलदेव महतो तमिलनाडु में रह रहा है। पुलिस के लगातार भय एवं दबाव के कारण दिनांक 09.01.2024 को सकलदेव महतो तमिलनाडु से आकर माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment