अरवल । राष्ट्रीय सीनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सब जूनियर सेस्टोबॉल प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 23 छात्र छात्राओं ने कास्य पदक हासिल किया प्रतियोगिता पंजाब के भगत सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया गया था इस अवसर पर आज विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशंसा जाहिर किया करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों का अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है खेल में जीत और हार लगी रहती है, परंतु किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से सीखने का मौका मिलता है। वह समय बहुमूल्य होता है। खिलाड़ियों के लिए इसलिए हमारा विद्यालय खेल के अनेक प्रारूपण में छात्र एवं छात्रों को भागीदारी सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार शारीरिक शिक्षा अविनाश कुमार, रोशन कुमार के अलावे अन्य शिक्षक और कर्मी मौजूद थे ।