Bakwas News

पुलिस और पब्लिक के बीच प्रगाढ़ संबंध स्थापित करेगा क्विज प्रतियोगिता – एसपी

करपी,अरवल। शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के खड़ासीन उच्च विद्यालय के प्रांगण में पुलिस पब्लिक सद्भावना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने किया।

 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच सद्भावना एवं आपसी सहयोग तथा मित्रवत माहौल कायम करने के लिए यह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शहर तेलपा पुलिस के द्वारा किया गया है। पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है ।इन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रखें। क्योंकि आज प्रतियोगिता का दौर है। प्रतियोगिता के इस दौर में जो छात्र मेहनत करेंगे वैसे छात्र ही सफलता प्राप्त करेंगे। ऐसे में अभिभावकों की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है ।अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष तौर पर ध्यान रखें। यह भी ध्यान रखें कि उनका बच्चा सही ढंग से पढ़ाई कर रहा है या नहीं।

 

 

बच्चों को पढ़ाई के प्रति हमेशा प्रेरित करें तथा निगरानी भी रखे कि कहीं बच्चे गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे हैं। बच्चे अगर सुधरेंगे तो एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकेगा ।क्योंकि यदि बच्चा रास्ते से भटक जाता है तो वह मां-बाप के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी बोझ बन जाता है। इस मौके पर उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने का काफी प्रशंसनीय प्रयास किया गया है।

 

ईस प्रतियोगिता में पहले से लेकर पांचवी क्लास तक के वर्ग में अंशु कुमारी को प्रथम स्थान, अविनाश कुमार को द्वितीय स्थान, तीसरे स्थान पर तीन छात्र आए।इसी प्रकार वर्ग 6 से 8 में सौरभ कुमार को प्रथम स्थान, सनी कुमार को द्वितीय स्थान मिला। इस वर्ग में भी तीसरे स्थान पर दो छात्राएं आई। इन सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

इस मौके पर शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम, चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार एवं अंचल अधिकारी बंसी विकेश कुमार सिंह के अतिरिक्त समाज सेवी कौशल शर्मा, राकेश मुस्कान, राकेश राही ,वार्ड सदस्य वीरेंद्र बलिदानी समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंचल कुमार के द्वारा किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment