करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यज्ञ समिति के संयोजक युगल किशोर ने किया बैठक में श्री हनुमान मंदिर निर्माण शहर प्राण प्रतिष्ठा तथा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया गया महायज्ञ का आयोजन 7 मार्च से 12 मार्च तक होगा प्रसिद्ध संत परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियरस्वामी जी महाराज के शानिध्य में आयोजन किया जाएगा।
प्रसिद्ध संत के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ के आयोजन के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है ।बैठक में भाजपा नेता अमोद तिवारी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नागेंद्र तिवारी, विकास कुमार पंडित, पुरुषोत्तम मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, निरंजन मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।