अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश में लगातार अवैध शराब के निर्माण सेवन एवं तस्करी में सम्मिलित लोगों के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के तहत बहुत बड़ी सफलता मिल रही है इसके तहत अभी तक दर्जनों शराब तस्कर के द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में वाहन के द्वारा तस्करों के द्वारा आपूर्ति के लिए अन्य जिलों में ले जाने के क्रम में जब्ती का सिलसिला लगातार जारी है।
यही कारण है कि जिले क्षेत्र की सीमा से प्रवेश करने के पूर्व ही उनके मंसूबे को चकनाचूर करने में अरवल जिला प्रशासन सफल हो रही है। पिछले कई महीनों से उत्पाद विभाग एवं अरवल पुलिस के द्वारा बहुत बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की गई है आज 6 जनवरी को इसी कड़ी में वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग के द्वारा थ्री एक्स रम ब्रांड का 750 एमएल का एक सौ अस्सी बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है जिसकी कुल मात्रा 135 लीटर बताई गई है। शराब तस्करी में संलिप्त चालक को गिरफ्तार किया गया है।