अरवल । भारतीय जनता पार्टी कलेर मंडल के कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 122 पर प्रधानमंत्री के 108 वीं मन की बात सुना। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि नरेंद्र मोदी के मन की बात की लोकप्रियता काफी बढ़ी हुई है। आज प्रधानमंत्री के मन की बात को देश ही नहीं विदेशों में भी सुना जा रहा है। हम सब गौरवान्वित है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज के नेतृत्व में देश प्रगति के मार्ग पर चल रहा है और विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।
इस अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना से किसान काफी लाभान्वित हैं। ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए सिंचाई की प्रबंध से लेकर उनके आय को दुगना करने और विकसित भारत बनाने का उद्देश्य प्रधानमंत्री जी का है। हम सब एकजुट होकर तीसरी बार लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को गद्दी पर बैठाएंगे। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमन सिंह, इंदल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।