कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी सहेज साव के खेत मे रखे धान के पुंज में बीती रात्रि अचानक आग लग गई जिससे उनका छह बीघे की धान की फसल जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नदौरा गांव निवासी किसान सहेज साव पिता केदार साव के पास के ही खेत मे दो धान की पुंज लगाया गया था कि रविवार को रात्रि में अचानक आग लग गई जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह निजी पम्पसेट से आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान तबतक धान का पुंज जलकर नष्ट हो गया था। जिससे उन्हें करीब दो लाख रुपये की क्षति पहुंची है, हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है।