अरवल । अरवल मेजर मनोज कुमार प्रभाकर के पैतृक गांव जाकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने उनके परिजनों को ग्यारह लाख रुपए का चेक प्रदान किया मालूम हो की 19 दिसंबर 23 को मेजर मनोज कुमार चीन स्थित सीमा पर शहीद हो गये थे एवं उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास ग्राम लोदीपुर, थाना-करपी, जिला-अरवल लाया गया था।
जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा उनके पैतृक निवास पहुँच कर मेजर शहीद मनोज कुमार की पत्नी शगुन पाल से मिलकर सांत्वना दिया गया एवं अनुग्रह अनुदान के रूप में ग्यारह लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा चेक देते हुए मेजर शहीद की पत्नी को आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो एक बार संपर्क अवश्य करें। जिला प्रशासन, अरवल आपकी हर संभव मदद के लिये तत्पर रहेगा।
साथ ही मेजर शहीद मनोज कुमार के पिता द्वारा बताया गया कि मेजर शहीद की माता काफी बीमार रह रही हैं एवं शोक की वजह से कहीं भी आने-जाने में सक्षम नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा तुरंत विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा को निर्देशित किया गया कि सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित कर चिकित्सक को यहाँ भेजना सुनिश्चित करें।
साथ ही संबंधित चिकित्सक का संपर्क संख्या इस परिवार के सदस्य को भी उपलब्ध कराये ताकि आवश्यकतानुसार बुलाकर इलाज कराई जा सके।