अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एन०एच० 110 पर अवस्थित लाईन होटल ,ढाबा पर लगातार शराब सेवन , बिक्री के विरूद्ध अभियान के क्रम में किजर थाना स्थित लक्ष्मी रेस्टुरेन्ट एवं लाईन होटल से विदेशी शराब बरामद किया गया इस दौरान 14.25 लीटर इम्पेरियर ब्लू ब्राण्ड का पकड़ा गया।
होटल संचालक-नन्दन कुमार, पिता-कविन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा बताया गया कि सीमा चौरसिया, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध, अरवल एवं उनकी टीम द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।