अरवल । इलाके में पिछले दो दिनों से बिल्कुल ही एक मिनट के लिए भी धूप से भेंट नहीं हुई शनिवार को सुबह से कुहासा तो नहीं था लेकिन तापमान में काफी गिरावट थी जिसके चलते जन जीवन काफी प्रभावित रहा दिहाड़ी मजदूर खेतों में काम करने वाले लोग बाइक से अपने-अपने दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा कई लोगों का अनुमान है कि अब यह शीतलहरी का प्रकोप मकर संक्रांति के बाद ही समाप्त होगा संध्या के पांच बजते ही बाजारों चौक चौराहा से लोग सीधे अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान कर जा रहे थे।
छह बजते बजते संध्या को किंजर बाजार कुर्था मोड शांतिपूरम शंकरपुर इमामगंज हाजीपुर आदि बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है इन बाजारों में अधिकतर दुकानदार भी छह बजे तक अपनी दुकान बंद कर दे रहे हैं दुकानदार पिंटू कुमार राजू कुमार ने बताया कि जब ग्राहक ही नहीं नजर आ रहे हैं तो दुकान को खुले रखने से क्या फायदा।