कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र पंचायत के सोनभद्र गांव एवं चमंडी पंचायत के पोंदिल गांव पहुंची। इस दौरान सोनभद्र पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया शोभा देवी एवं चमंडी पंचायत में रीना देवी के द्वारा ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया गयागयावहीं जीविका दीदी ने खूबसूरत विकसित भारत का रंगोली के माध्यम से लोगों को भारत को अलग अलग रंगों के माध्यम से बेहतर भारत बनाने का संदेश दिया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन के द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत बनाने एवं स्वच्छ भारत के संकल्प की शपथ दिलाई गई ।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जहाँ पर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से रूबरू हुए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा।
इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए।
इस मौके पर सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामईश शर्मा उर्फ कीकू शर्मा, सरदार रणविजय सिंह,चमंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विमल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।।