अरवल । स्थानीय थाना मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में₹3000 जुर्माना के रूप में राशि वसूली की गई। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में कुछ स्कूली बच्चे भी बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। ऐसे बच्चे परीक्षा देने विभिन्न स्थानों पर जा रहे थे। इन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा अगले बार से बिना हेलमेट लगाए गाड़ी नहीं चलने की चेतावनी भी दी गई।
इन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग निश्चित रूप से करें। क्योंकि दुर्घटना कभी भी घट सकती है ।ऐसे में जो लोग हेलमेट लगाए रहते हैं दुर्घटना होने पर जान जाने की संभावना कम हो जाती है। लेकिन जो लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं सड़क दुर्घटना में ऐसे लोगों की मृत्यु काफी हो रही है। ऐसा देखा भी जा रहा है। हालांकि वाहन जांच को देखते हुए कई लोग दूर से ही गाड़ी घुमा कर भागते नजर आए।