करपी,अरवल । नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने में तैनात दरोगा ललन कुमार के निधन का समाचार मिलते ही सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के बखोरी बीघा गांव में मातम का माहौल कायम हो गया ।जिन लोगों ने यह खबर सुनी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि यह घटना अचानक कैसे घट गई। समाजसेवी एवं अरवल जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार रंजन ने बताया कि यह एक अच्छे फुटबॉलर थे।
गांव में ही नहीं बल्कि इस इलाके में लोकप्रिय थे। परिजनों ने बताया कि पुलिस विभाग में 1995 में सिपाही के तौर पर उनकी बहाली हुई थी तथा प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बने थे। उनकी पत्नी के अतिरिक्त तीन पुत्र और एक पुत्री भी हैं। गांव में शव पहुंचते ही मातम का माहौल कायम हो गया तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।परिजनों के रुदन क्रंदन को देखकर गांव के अन्य लोगों के आंसू भी नहीं थम रहे हैं।