Bakwas News

मृतक के परिजनों से मिलकर धर्मेंद्र कुमार एवं विमला देवी ने परिजनों को ढांढस बंधाया

अरवल। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक सह समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पहलेजा पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीमती विमला देवी ने गुरुवार को सदर प्रखंड के अमरा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार के पिताजी की उनके गांव कंसोपुर जाकर पिछले दो वर्षों में दोनों किडनी खराब रहने के कारण चंदेश्वर सिंह की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की |उन्होंने मृतक के घर जाकर उनके परिवार से इस दुख के घड़ी में मिलकर संतावना दी |

 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चंदेश्वर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज को नई दिशा एवं ऊर्जा देने का कार्य कर रहे थे |उन्होंने कहा कि हर किसी की मौत शाश्वत है |लेकिन समय से पहले जाना बहुत दु:खदाई होता है |जीवन एक नाटक मंच है |जहां कलाकार आते जाते रहते हैं |उसी प्रकार मनुष्य को जीवन लेने के बाद मृत्यु लोक भी जाना तय है स्वर्ग लोक जाना पड़ता है|जीवन देने के समय ही विधाता के द्वारा मृत्यु की तिथि निर्धारित कर दी जाती है लेकिन मानव जीवन में आने के बाद अपने परिवार के मोह जाल में फंस जाता है |

 

जिससे गुजरने के बाद उसके परिवार को मानसिक पीड़ा होती है |जो लोग पीड़ित लोगों को मदद करते हैं उसके जाने के बाद समाज उन्हें याद करता है |उन्होंने उनके परिवार को यह भरोसा दिलाया कि आप जब कभी भी दिन-रात 24 घंटे कभी भी हमें याद करें |हम हर संभव आपकी मदद के लिए खड़े रहेंगे |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment