फेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को बिक्रमगंज में की गई। जिसमें एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लिए गए निर्णय का समर्थन करते हुए इसे सफल बनाने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन के महासचिव रघुवंश शर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर 16 सूत्री और बिहार स्तर पर 8 सूत्री मांग को लेकर 1 जनवरी से पीडीएस दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन को सफल बनाने को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में फेयर्स प्राइस एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, नंद कुमार गुप्ता, बिश्वनाथ प्रसाद, राजीव रंजन गिरि, रजिया सुल्तान, सुनिता देवी, मुसमात बिल्किस, सलाउद्दीन खां, तब्बसुम बानो, चित्रलेखा देवी, अनिता कुंवर, श्यामफुला कुंवर, शांति कुंवर, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, जवाहर सिंह, रणविजय सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी सहित कई लोग थे।