Bakwas News

दो किसान भाइयों के खलिहान में लगी अचानक आग से पंद्रह बीघा धान का फसल जलकर खाक

करपी,अरवल। शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के राधे बिघा गांव में राम जी सिंह एवं रणजीत सिंह की खलिहान में  आग लग गई ।दोनों किसान आपस में भाई हैं तथा एक ही खलिहान में 15 बिघा धान का फसल काट कर रखा हुआ था। अचानक इस खलिहान से आग की लपटें निकलने लगी। शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने स्थानीय साधनों के द्वारा इस आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

बेलखारा पंचायत के मुखिया सूरजमल प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना शहर तेलपा ओपी एवं करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को दूरभाष के माध्यम से दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की एक छोटी एवं एक बड़ी गाड़ी पहुंची। इसके उपरांत कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।हालांकि इस घटना में दोनों ही किसानों के सभी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गए।

 

इस परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। आग लगने के कारणों के संबंध में तरह-तरह की बातें की जा रही है। हालांकि इस संबंध में शहर तेलपा ओपी में संवाद प्रेषण तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

 

इसके पूर्व रविवार की रात इसी गांव के धर्मा सिंह के पुआल के बड़े पुंज में आग लग गया था। इसके संबंध में बताया जा रहा है कि 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार से निकली चिंगारी से आग लगने की घटना घटी थी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment