कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत के धमौल पोलटेक्निक ग्राउंड एवं इब्राहिमपुर पंचायत के खैरा डीह गांव पहुंची। जहां जिसमें उपस्थित लोगों को कुर्था बीडीओ डॉ जियाउल हक ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया।
वहीं धमौल पंचायत के धमौल पोलटेक्निक ग्राउंड में उपविकास आयुक्त रविन्द्र कुमार ने लगाए गए जनधन योजना, पीएम किसान योजना, विश्वकर्म योजना, उज्जवला, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, महिला एवं बाल विकास योजना से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान नजदीक के खेतों में नैनो यूरिया का ड्रोन द्वारा छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान पंचायत से आए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं प्रचार वाहन के पास खड़े होकर एलईडी टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को उत्साहित होकर देखा।
इस मौके पर उपस्थित कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सशक्त बनाने की कार्यक्रम है यह भारत के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ,स्वनिधि योजना,मुद्रा योजना, जनधन योजना,पीएम किसान योजना,विश्वकर्म योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर कोई भी गरीब व्यक्ति अपने जीवन स्तर को उन्नत बना सकता है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए। वहीं धमौल पंचायत के मुखिया कामता प्रसाद यादव एवं इब्राहिमपुर के मुखिया सीमा कुमारी ने कहा कि इस पंचायत में रहने वाले सभी गरीब लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए। इस मौके पर बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी, भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहें।