Bakwas News

वेतन भुगतान में विलंब के कारण हो रही परेशानी

करपी,अरवल । आवंटन आने के बावजूद भी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब होने से शिक्षको के आक्रोश व्याप्त है।

 

इस संबंध में शिक्षक नेता दुबे सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिओबी से वेतन प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षको दुर्गा पूजा, दीपावली, एवम छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन का भुगतान आवंटन के अभाव में नही हुई थी। पिछले चार माह शिक्षको को वेतन के लाले पड़े है।

 

कई लोग सूद पर किसी से पैसा लिए है तो कई लोग पैसा के अभाव में अपने या अपने स्वजनो के चिकित्सा नही करवा पा रहे है। वेतन पर ही आश्रित रहने वाले शिक्षको के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।शनिवार को विभाग के द्वारा आवंटन भी प्राप्त हूवा तो विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब हो रही है।

 

शिक्षक नेता ने जिलापाधिकारी से वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। उधर जिलाशिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आवंटन होने के बावजूद भी वेतन भुगतान में दो चार दिन विलंब हो सकती है। क्योंकि पहले बीपी एस सी से नवनियुक्त शिक्षको को पहले वेतन भुगतान करने का विभागीय दबाव है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment