अरवल । भारतीय जनता पार्टी मंडल अरवल ग्रामीण की कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने किया। बैठक प्रभारी शशि भूषण भट्ट ने बैठक का संचालन किया एवम् उन्होंने कहा की मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी संगठन कार्य को जवाबदेही से पूर्ण करने का काम करे।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं आप जैसे देव दुर्लभ कार्यकर्ता के बदौलत ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
मंडल के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक प्रवास कर बूथ सशक्तिकरण करने का काम करें बैठक को संबोधित करते हुए जिला के महामंत्री कुशवाहा चंदन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश गतिशील एवं प्रगतिशील हो रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो उद्योग का क्षेत्र हो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतर और बाह्य सुरक्षा का विषय हो। आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने में सफल एवं सक्षम है।
मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिव शंकर यादव उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी मंत्री भोला शर्मा रवि कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।