अरवल । अंचल कार्यालय कुर्था का निरीक्षण डीएम वर्षा सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। कुछ कर्मियों द्वारा उपस्थिति पंजी में कई दिवसों को उपस्थिति नहीं बनाया गया था। इस संबंध में अंचल अधिकारी से जवाब-तलब किया गया। अंचल अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे लोगों की भी उपस्थिति काटते हुए स्पष्ट निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी कर्मी सी०एल० या किसी अन्य तरह के अवकाश में हो तो उनका सी०एल० या उनके अवकाश का विवरण उपस्थिति पंजी में दर्ज कर दी जाय। साथ ही उन सभी अनुपस्थित कर्मियों का मानदेय /वेतन काटते हुए कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के क्रम अंचल कार्यालय में रौशनी का काफी आभाव के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहीर करते हुए अंचल अधिकारी को कार्यालय में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया।
जिला जनता दरबार, आम जनों द्वारा प्राप्त शिकायतें, दाखिल खारिज, सर्टिफिकेट पेन्डिंग एवं निष्पादन से संबंधित पंजी /प्रतिवेदन की मांग की गई। प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, कुर्था को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया गया कि कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन के साथ-साथ संबंधित कर्मियों की कार्यशैली पर भी नजर रखें। इसी क्रम में कुछ ग्रामीण एवं आम जनों द्वारा भी जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत एवं फरीयाद की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उनकी शिकायतों को सुनते हुए निष्पादन किया गया एवं वैसे मामले जिनकी त्वरित कार्रवाई संभव नहीं थी उनके शिकायतों को दूर करने हेतु आश्वासन दिया गया।
अंचल कार्यालय जाँच के क्रम में प्रखण्ड कार्यालय कुर्था, प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय, कुर्था, मनरेगा कार्यालय, कुर्था एवं प्रखण्ड सहकारिता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा कार्यालय में कार्य नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गई। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्यालय अवधि में पहचान-पत्र पहनने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड परिसर में चहारदीवारी का निर्माण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्था एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कुर्था आपस में समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराने तथा प्रखण्ड परिसर में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में कार्य करना सुनिश्चित करें।
ताकि ससमय एवं सुगमता पूर्वक आम जनों के हित में सभी कार्य निष्पादित किया जा सके। इसी क्रम में सी०बी०एस०एल० ग्रुप के मैनेजर से रिकार्ड के स्कैनिंग के संबंध में पृच्छा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि सॉफ्टवेयर की अनुपलब्धता के कारण विलंब हो रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कंपनी को यथाशीघ्र कार्य निष्पादन हेतु पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया।