अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश के आलोक में अरवल उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार एनएच 139 पर वाहन जांच किया जा रही है इसी क्रम में शनिवार सुबह मेहंदिया थाना अंतर्गत NH 139 कोनी कुटी के पास संदेह के आधार पर स्कैनर की मदद से वाहन जांच में डाक पार्सल मिनी ट्रक निबंधन संख्या BR-01GM-1870 में बने तहखाना में 47 कार्टून में 433.20ली शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभ्युक्त पटना जिले के पुरानी सिटी कोर्ट खलासी टोला निवासी महेंद्र गोप का पुत्र रोहित गोप एवं गायघाट निवासी किशोर पासवान के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शराब डाल्टनगंज के हरिहरगंज से औरंगाबाद होते पटना गायघाट ले जाया जा रहा था। जिसे नए साल को लेकर शराब के खपाने की योजना बनाई गई थी। उत्पाद विभाग की टीम में मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार,मद्य निषेध अवर निरीक्षक मोहम्मद इरशाद अंसारी,प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अजित कुमार एवं सशस्त्र गृहरक्षक तथा सैप जवान मौजूद थे।