Bakwas News

अरवल में पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को किया गिरफ्तार।

अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है वहीं फरार अभ्युक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है| इसी आलोक में अरवल जिले की करपी थाने एवं किंजर थाने की पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है।

 

 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी टीम के द्वारा ग्राम किंजर मुसहरी से स्थायी लाल वारंटी अर्जुन मांझी पिता-स्व० जलू मांझी, एवं ग्राम-मसुदपुर से कुर्की वारंटी दशरथ विन्द पिता- सुदेश्वर विन्द तथा करपी थाना कांड सं0-259/19, दिनांक-25.12.2019 धारा-409/420 के कुर्की वारंटी राजेन्द्र झा सहायक प्रबंधक (संविदा) पिता-स्व० नारायण झा, ग्राम-मोहनपाली थाना-रजौली, जिला-मधुबनी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।

 

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष किंजर कुन्दन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिलानाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं किंजर थाना एवं करपी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। प्रेस कॉम्फ्रेन्स में पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष करपी पीयूष जायसवाल मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment