अरवल । बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पटना का राज्य स्तरीय चुनाव के पहले दौर में अध्यक्ष पद के लिए परसन कुमार सिंह सचिव पद के लिए प्रभाकर कुमार एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार सिंह के द्वारा नामांकन किया गया। जिसमें मगध जॉन के सचिव पद पर महेंद्र शर्मा के द्वारा भी नामांकन किया गया इस नामांकन में अरवल जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार संगठन सचिव संजय शर्मा कार्यकारिणी सदस्य परमेश कुमार एवं खुर्शीद अहमद भी शामिल हुए एवं प्रस्तावक के रूप में अपना अरवल जिले की ओर से समर्थन दिया गया।
मालूम हो कि 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को बोधगया में मतदान एवं चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। अरवल जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि अरवल से 16 डेलीगेट का चयन किया गया है। जिसकी सूची बहुत जल्द प्रकाशित की जाएगी और सभी 16 सदस्य को अपना आधार कार्ड संघ को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि उन सभी सदस्यों का रहने इत्यादि व्यवस्था करने में आसानी हो सके।