अरवल ।तेलांगना के मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए एवं विशेषकर लव कुश समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के विरूद्ध में अरवल भगत सिंह चौक पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा जिला ईकाई के साथ कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया गया।
अरवल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर तेलंगाना के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सहित तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बिहार का अपमान किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा । कांग्रेस नेता अपने आला कमान को समझाए कि बिहार को लेकर ऐसी ओछी बयानबाजी न करे।
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी अपनी बिगड़े बोल से बिहार के लोगों को गाली दी है । इसके लिए उन्हें बिहार के लोगों से क्षमा मांगनी पड़ेगी। अभी तो रेवंत रेड्डी ने तेलांगना के मुख्यमंत्री का शपथ भी नहीं ली और दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया, बाद में क्या होगा । उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी को बिहार के लोगों के डीएनए के बारे में अभी जानकारी नहीं है । स्वाभिमान और परिश्रम बिहारियों के डीएनए में शामिल है। वे अपने पसीना की कमाई खाते हैं किसी की चापलूसी नहीं करते हैं।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सवालिया लहजे में पूछा कि कांग्रेस की महारानी और युवराज अपने नेता के बिगड़ैल बोल पर चुप क्यों हैं । इसका मतलब कि बिहारियों की अपमान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन लें कि बिहार को भाजपा कभी अपमानित नहीं होने देगी। अपमान करने वाले को ईंट से ईट बजा देगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आनन्द चंद्रवंशी, भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास राम, करपी मण्डल महामंत्री भरत यादव, युवा मोर्चा विकास यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।