अरवल । अंचल कुर्था शिविर संख्या तीन मैं प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल और विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के विरुद्ध संविदा रद्द करने और प्राथमिक की दर्ज करने तके लिए बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल के द्वारा निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना को पत्राचार किया गया है।
बंदोबस्त कार्यालय अरवल के पत्रांक संख्या 104 के माध्यम से बताया गया है कि अंचल कुर्था शिविर संख्या 3 में प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के बीच राजस्व गांव नदौरा थाना संख्या 137 के रैयत निरंजन सिंह पिता स्वर्गीय सियाराम सिंह के वकास भूमि के रैयतीकरण करने के लिए व्हाट्सएप पर पैसे से संबंधित लेनदेन संबंधित कॉल रिकॉर्ड 27 नवंबर को वायरल हुआ था जिसकी जांच के उपरांत दोनों विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के विरुद्ध अंचल कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है दोनों कर्मियों के संविदा को रद्द करने के लिएअग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी गई है।