अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाल बीघा गांव निवासी राजू मांझी को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में करपी पुलिस को यह सफलता मिली। इसके द्वारा लगातार शराब की चुलाई एवं बिक्री का धंधा किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त हो रही थी।
सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में शराब के साथ धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मखमिलपुर गांव से पुलिस ने शराब के नशे में अवधेश दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।शराब के नशे में वह घूम रहा था। पुलिस के नजर पड़ते ही इसे गिरफ्तार कर लिया।