मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 दिसंबर के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी।मंगलवार से मौसम में हुए बदलाव से किसानों के चेहरे पर हल्की खुशी लौट आई। बुधवार को भी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी गिरी। मौसम विभाग के अनुशार पछुआ हवा का प्रवाह से बढ़ेगा जिससे ठंड और कनकनी महसूस होगी।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अधिक तापमान के कारण बुआई के बाद अंकुरण की समस्या हो सकती है। किसान 8 दिसंबर के बाद गेहूं की किस्मों की बुआई प्रारंभ करें। इसके लिए अभी से वे प्रमाणित बीज का प्रबंध कर लें। उधर,बाजार में गर्म कपड़ों के मांग बढ़ गई है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। लोग टोपी, मफलर, चादर, कंबल, स्वेटर जैसे गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारों ने बताया कि गर्म कपड़ों की कीमतों में 20 से 30 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है।