करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय चमंडी में पीटीएम बैठक एवं नव पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित उपस्थित हुए।विद्यालय की छात्र छात्राओं ने जहां स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया वहीं विद्यालय प्रधान अशोक कुमार के द्वारा माला एवं बुक्के के साथ स्वागत किया गया।वही स्थानीय कलाकार गुड्डू मतलबी की टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर नारी सशक्तिकरण गीत से स्वागत किया गया।
पीटीएम बैठक को संबोधित करते विद्यालय प्रधान ने कहा की बच्चो के संस्कारयुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ बेहतर मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन के कार्यकलापों पर प्रश्नता जाहिर करते हुए कहा की यह विद्यालय बच्चो के ड्रेस कोड, अनुशासन, समय से कक्षा संचालन एवं विभाग की सभी योजनाओं के बेहतर तरीके से संचालन के लिए जाना जाता है। इसे अनवरत संचालित रखने की आवश्यकता है। बीईओ ने मिशन दक्ष में शिक्षको के साथ अभिभावकों को भी सहयोग करने को कहा।
उन्होंने बच्चो के साथ साथ अभिभावकों से भी फीडबैक लिया। नवनियुक्त अध्यापकों में पूजा सिंह,ऋतु विश्वकर्मा, आरती कुमारी,माहिया रहन्नुम,पिंकी कुमारी को डायरी एवं कलम देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष उत्तम देवी, सचिव रीना देवी सदस्य उर्मिला देवी, संजू देवी पिंकी देवी ने विद्यालय के व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रसंसा की। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया। अभिभावकों ने बारी बारी से बैठक को संबोधित किया।