करपी,अरवल । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋण नहीं चुकाने वाले 256 वारंटीयों के घर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डीसीओ सुमंत कुमार ने बताया कि पहली टीम के द्वारा करपी, शंकरपुर इमामगंज, किंजर, शहर तेलपा एवं दूसरी टीम के द्वारा अरवल, बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश, वलिदाद, परासी के अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस बल के बकायदारो के घर गिरफ्तारी हेतु दविस दी गई। इस अभियान के दौरान कल 9 ऋणयों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 8 के साथ समझौता कर रिहा कर दिया गया जबकि एक को जेल भेज दिया गया।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अरवल जिला के डीसीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 7 एवं 8 दिसंबर को जिन ऋणयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है, उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जाएगी। हाजीपुर, झूनाठी, परियारी, बेलखरी, खजूरी, खड़ासिंन, पहरपुरा महपुर, कामता, परासी समेत अन्य गांव में बड़ी संख्या में लोग बैंक से ऋण लेकर फरार हैं। उनके खिलाफ बैंक सख्त कदम उठाएगी। बैंक के द्वारा यह अभियान इरादतन चुककर्ता एवं जिद्दी ऋणियों के खिलाफ चलाया गया । जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुल 256 ऐसे ऋणी है जिनका वारंट जिला नीलाम शाखा के द्वारा निर्गत किया गया है।
उक्त अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक वैसे ऋणियों को पुनः चेतावनी दे रही है कि आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले लोक अदालत में अपना खाता हर हाल में समझौता करवा ले अन्यथा बैंक लोक अदालत के बाद कड़ी कार्रवाई करेगी। बैंक के द्वारा यह अभियान प्रत्येक महीने में दो बार चलेगा।
इस अभियान में पीआरडी ऑफिसर चंदन कुमार, बैदराबाद के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता, वलिदाद के शाखा प्रबंधक रवि कुमार एवं परासी के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे।