कुर्था,अरवल। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जिला परिषद कुर्था उतरी भाग 1 क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव की मौजूदगी में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक के द्वारा किया गया l जिसमें इब्राहिमपुर पंचायत में 4, धमौल पंचायत 2 और कोदमरई पंचायत मे 3 आंगनबाडी केंद्र शामिल है जहां भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा l वहीं पिंजरावां पंचायत के सहजीवन दरगाह में समयाभाव के कारण शिल्यानास नहीं हो पाया लेकिन यहाँ भी भवन निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
कुर्था उतरी भाग 1 के जिला परिषद सदस्य रंजन कुमार यादव के अनुशंसित योजना से शिक्षा के विकास में मदद मिलेगा। अभी तक निजी घर मे संचालित केंद्र का अपना भवन होगा जिसमें रसोई घर, शौचालय और मेडिसिन रूम का भी व्यवस्था होगा। प्रत्येक भवन निर्माण का प्राक्कलन लगभग 10 लाख का होगा l जिला परिषद अरवल के कार्यालय से मनरेगा अधिनियम के तहत जिला में अब विकास कार्य का क्रियान्वयन भी होगा l जिसका शुरुआत कुर्था उतरी भाग एक से करने के लिए जिलाधिकारी को रंजन कुमार यादव ने आभार प्रकट किया है। इस मौके पर पीओ सुनील कुमार भी मौजूद रहें।