Bakwas News

रणवीर यादव को सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) में चयन होने पर छात्र राजद के द्वारा किया गया सम्मानित।

कलेर,अरवल। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी के परीक्षा में अरवल जिले के देवकुली गाँव निवासी रणवीर यादव ने 61वी रैंक के साथ चयन होकर पूरे अरवल जिला को गौरवान्वित किया है। रणवीर यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। जानकारी के अनुसार इनकी परारंभिक शिक्षा गांव में ही रहकर हुई है। उसके बाद तमाम तरह के बाधाओं को पार कर इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से LLB और LLM किए ।

 

रणबीर यादव पूर्व में भी कई बार बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में साक्षात्कार तक पहुंचें लेकिन अंतिम रूप से चयन में सफलता नही मिली थी लेकिन अब जैसा कि उन्होंने बताया की अब वो लोअर ज्यूडिशियल सर्विस (सिविल जज) में जाना नही चाहते।

 

रणवीर यादव का आगे का लक्ष्य उच्चतर न्यायिक सेवा में जानें का है। उन्होंने बताया कि अभी बतौर सहायक अभियोजन अधिकारी अपने कर्तव्यों और दयित्यो का निष्पक्षता पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे |

 

रणवीर यादव को सहायक अभियोजन अधिकारी( एपीओ) में चयन होने पर उनके घर पहुंचकर छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, छात्र राजद प्रदेश महासचिव अश्लोक कुमार,छात्र प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण कुमार,समाजसेवी रौशन कुमार, अधिवक्ता आयुष रंजन,छात्र राजद नेता बादल कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment