अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की तत्वाधान से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान नई चेतना पहला बदलाव की ओर के तहत सदर अस्पताल अरवल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में जन्म लिये कुल 09 बच्चियों की माताओं को जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा ड्राई फ्रूट्स की टोकड़ी, बेबी कोट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा बताया गया कि बेटी को देखकर हमें चिन्तित होने की जरूरत नहीं है।
आज बेटिया भी किसी क्षेत्र में बेटे से कम नहीं है। हमें इनका सही से लालन-पालन एवं शिक्षा दिलाने की जरूरत है। हमें कभी भी बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिए। बेटियों को भी पढ़ा-लिखाकर उच्च पद तक पहुंचाई जा सकती है।
जिन माताओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रेमन कुमारी, रिमा कुमारी, रीना कुमारी, सोनी खातुन, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, पुजा कुमारी एवं मिरा देवी उपस्थित थी। माताओं के आग्रह पर जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा नवजात बच्चियों का नामकरण भी किया गया।
इस मौके पर श्री राय कमलेश्वर नाथ सहाय, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था एवं अरवल, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, अधीक्षक सदर अस्पताल अरवल, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति एवं अन्य कर्मी मौजुद थे।