अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा गृहरक्षक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन शिकायतों के आलोक में वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अरवल से जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वरीय जिला समादेष्टा द्वारा 212 गृहक्षकों के प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी सूचना दी गई है। प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता, पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल प्रतिवेदन एवं बॉण्ड नहीं भरे जाने के कारण 50 अभ्यर्थियों के स्वच्छ नामांकन हेतु कोई निर्णय नहीं लिया गया।
जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा उक्त 50 अभ्यर्थियों की सूची विवरणी के साथ मांग की गई एवं वरीय जिला समादेष्टा को 15 दिसंबर तक बैठक आयोजित करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भिन्नता के बिन्दु पर स्तरीय कमिटी का गठन करते हुए जाँच के आदेश दिये गये हैं एवं निदेशित किया गया है कि सभी बिन्दुओं पर जॉच करते हुए बैठक के पूर्व प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जायें।