Bakwas News

जिला पदाधिकारी के पहल से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि आज 6 दिसंबर को अरवल जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में 11 खेल मैदानों का शिलान्यास किया गया। जिसमें अरवल प्रखण्ड अंतर्गत सकरी पंचायत के ग्राम-दुना छपरा में जिला पदाधिकारी, अरवल एवं ग्राम किंजर, पुराण, झिकटिया, शांतिपुरम, दरियापुर एवं अन्य ग्रामों में संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा खेल मैदान का शिलान्यास किया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला के बच्चों, युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी सर्वोच्च होना आवश्यक है। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल आदि की भी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाय। विदित हो कि वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा कुछ दिनों पूर्व हीं खेल भवन-सह-व्यायामशाला का उदघाटन गाँधी मैदान, अरवल के समीप किया गया है। जिला पदाधिकारी, अरवल के इस कदम से जिले के बच्चों एवं युवाओं में उत्साह का माहौल है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment