अरवल । 24 से 26 नवंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित राज स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा कप और स्पोर्ट बैग देकर सम्मानित किया गया ।
मालूम हो की खेलो इंडिया के तहत जूनियर पेंचक सिलाट के सिल्वर एवं ब्राउंज मेडल प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह, भा०प्र०से० के द्वारा कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही संबंधित खिलाड़ियों को स्पोर्ट बैग देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहीं की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी अति आवश्यक है इन्होंने कहीं कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं लेकिन इसके लिए परिश्रम करने के साथ-साथ अभ्यास भी अति आवश्यक है।
आप लोग पढ़ाई के साथ-साथ निरंतर खेल का भी अभ्यास करते रहेंगे तो आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान होगा कई खिलाड़ी गांव में रहकर अभ्यास करते-करते राज्य और देश लेवल पर अपना परचम लहराने का काम किया है।
हमें उम्मीद है कि आप लोग भी अपने नाम के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे आगे भी अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ भी दी गयी।