Bakwas News

शोक सभा का किया गया आयोजन

कुर्था,अरवल । शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था में शिक्षिकेत्तर कर्मी रविन्द्र कुमार उर्फ रामेशर सिंह के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो रमेश प्रसाद सिंह ने किया। आयोजित शोक सभा मे शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त किया।

 

शोक सभा मे प्राचार्य ने कहा कि रविन्द्र कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के साथ मृदुभाषी थे। महाविद्यालय के स्थापना काल से ही पदस्थापित थे। उनका असामयिक निधन से कॉलेज को क्षति हुई है। शोक सभा मे प्रो डॉ बीरेंद्र सिंह, डॉ रघुनाथ भक्त,डॉ कृष्ण कुमार, प्रो मनीष कुमार, प्रो सुनील गवाष्कर, शिक्षिकेत्तर कर्मी, सुमंत सिंह, अनिमेष कुमार मोनाल, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment