कलेर,अरवल। लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विस सेवा में 67वाँ रैंक लाकर कामता गाँव निवासी यशवंत कुमार ने अपने गांव सहित जिला का नाम रौशन किया है। उनके गांव कामता पहुंचकर यशवंत कुमार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के द्वारा बुके एवम् अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यशवंत कुमार ने प्रारंभिक पढ़ाई कामता मध्य विद्यालय से करके पटना NIT से सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग करके लगातार IES की तैयारी कर रहे थे इस बार उन्होंने 67वाँ रैंक लाकर सफलता अपने नाम किया।
इस मौके पर उनके पिता अवधेश यादव ने बेटा के सफलता से काफी खुश और भावुक नज़र आये।इस मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, छात्र राजद प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण कुमार,समाजसेवी रौशन कुमार,छात्र राजद नेता प्रभात कुमार,राहुल कुमार,संजय सिंह, अनिस कुमार समेत अनेकों लोग उपस्थित थे|