अरवल । बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने किसान मजदूर के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता जय नाथ यादव ने किया जनसंवाद के दौरान कहा कि एक पार्टी एवं एक ही क्षेत्र से 35 वर्षों से चुनाव जीत रहा हूं। इतने दिनों के राजनीतिक जीवन में गरीब दलित अकलियत को मान सम्मान एवं उनके हक की लड़ाई के लिए लोकसभा से लेकर विधानसभा तक आवाज को बुलंद किया है। हालांकि इस मौके पर उन्होंने स्वीकार किया कि हमारे लिए सभी वर्ग के लोग समान हैं और उनके सम्मान का ख्याल रखता हूं।
इस मौके पर उन्होंने अरवल के विकास के लिए भी बात कही खास करके अरवल को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील बताया। वहीं उन्होंने कहा कि अरवल से जहानाबाद तक जाने वाली सड़क को चौड़ीकरण करना अनिवार्य है। सहकारिता मंत्री कलेर प्रखंड के लोदीपुर गांव में केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि आखिरकार सरकार को महिला बिल भारी पड़ गया। डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने लोकसभा सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि सदन में गलत महिला बिल को हमने हाथों से फाड़ दिया था।
उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के बारे में बताया कि वह बहुत ही जीनियस व्यक्ति थे। सहकारिता मंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार गरीबों का मसीहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के द्वारा गरीबों के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है।उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री रहते हुए धान की क्रय विक्रय पर किसी तरह का अड़चन नहीं उत्पन्न होने दिया जाएगा। इससे पहले सभा की अध्यक्षता जय नाथ यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान मैंनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ऊपर कई योजनाओं को बंद करने सहित मनमानी करने का गंभीर आरोप भी लगाया मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुखातिब होते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार हम लोगों के साथ भेदभाव एवं दुर्व्यवहार कर रही है एवं मुखिया के अधिकारों का हनन किया गया है जिससे मुखिया मजबूर हो गए हैं मुखिया ना तो अपने राशन कार्ड में अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं एवं किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम जुड़वा नहीं सकते हैं इस दौरान मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत का मुखिया बने 2 वर्ष बीत गए हैं अभी तक एक भी गरीब के लिए कानून नहीं बना है और तो और लोगों को मरणोपरांत कबीर अंत्येष्टि का मिलने वाला लाभ को भी बंद कर दिया गया है एवं कन्या विवाह योजना की राशि अब लाभ को को प्राप्त नहीं हो रही है उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया प्रदेश का सबसे छोटा जनप्रतिनिधि है इस ख्याल से मुखिया को पंचायत के हर घर में जाना होता है लेकिन इन सब योजनाओं का फायदा नहीं मिलने से हम लोगों को सर छुपकर पंचायत से निकालना पड़ता हैं! मौके पर उपस्थित सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने इन तमाम समस्याओं को ध्यान देने एवं इसका निराकरण करवाने का अपील भी किया।
वहीं मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, समाजसेवी संजीव कुमार सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, समाजसेवी वशिष्ठ पासवान, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन, कलेर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव ने भी लोगों को संबोधित किया। सहकारिता मंत्री की आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई थी वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह -जगह उन्हें अंग वस्त्र एवं फूल माला से भाव स्वागत किया गया।