कलेर,अरवल। प्रखंड अंतर्गत कामता गांव के यशवंत कुमार को लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा में 67वीं रैंक लाने पर सामाजिक न्याय संघ संघर्ष समिति कलेर परिसर में शनिवार को स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! समारोह की अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक संजीव कुमार से के द्वारा किया गया समझ में उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्र के साथ पुष्प माला पहनकर उनका स्वागत किया।
मौके पर वक्ताओं ने यशवंत कुमार के इस उपलब्धि की जमकर सराहन की एवं खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कुमार ने आज पूरे जिले में मान सम्मान एवं गौरव को बढ़ाया है! उनके इस सफलता से क्षेत्र के आनेक युवाओं को प्रेरणा मिलेगी! आने वाले दोनों में युवक इनसे प्रेरणा लेकर अपनी सफलता की ओर अग्रसर होंगे समारोह में बेलवा पंचायत के मुखिया मंटू पटेल, मैनपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा समाजसेवी मुलायम यादव, वशिष्ठ पासवान, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।