अरवल । जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला समादेष्टा, कार्यालय बिहार गृह रक्षा वाहिनी, वासिलपुर अरवल में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 स्वच्छ नामांकन विज्ञापन संख्या- 02/2011 के अभ्यार्थियों में अपनी-अपनी समस्याये रखी। इन अभ्यार्थियों में से अधिकतम मामले ऐसे थे, जिनमें शारीरिक जाँच परीक्षा पास कर जाने के बाद भी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र पर प्रतिकूल टिप्पणी अथवा पुलिस सत्यापन प्रतिकूल रहने के कारण उन्हें प्रशिक्षण में नहीं भेजा गया। सभी मामलो पर सम्यक सुनवाई करते हुए जिला समादेष्टा द्वारा अभ्यार्थियों को संबंधित मामलों का उनके योग्यता के अनुसार फलाफल बताया गया।
लंबित पचास मामलो में से शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रतिकूल छत्तीस मामलों में से बीस मामलों की जाँच एक त्रिसदस्यीय कमिटि से कराने का निर्णय लिया गया, जिसके गठन की सूचना बाद में दी जायेगी। शेष सोलह मामलो में से एक को स्वीकृत एवं पंद्रह को अस्वीकृत किया गया। पुलिस सत्यापन से प्रतिकूल सात मामलों में से पांच मामलो की स्वीकृति दी गई तथा शेष दो मामला अस्वीकृत किया गया। बॉण्ड नहीं भरने वाले एवं नामांकन हेतु इच्छुक नहीं रहने वाले सात मामलों में से दो को स्वीकृत एवं शेष पांच को अस्वीकृत किया गया।