कुर्था अरवल। एक और राज्य सरकार हर जगह रोड बनाने में लगी है ताकि आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो सके कम समय में अपने घर सुरक्षित पहुंच सके इसके लिए परिवहन विभाग को भी रखा गया ताकि लोग नियमों का पालन कर सके वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही कहें या अनदेखी सुबह से ही कुर्था बाजार में जाम देखने को नजर मिल जाती है
स्कूली बच्चे समय पर पहुंच नहीं पा रहे हैं वही हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सुविधा कराई गई है उसे भी रोगी को समय पर नहीं पहुंच पा रही है शुक्रवार को शाम मैं एंबुलेंस को भी घंटो जाम का शिकार बनना पड़ा ऐसे में सवाल उठता है कि इसे देखने वाला कौन है इस संबंध में राजद के युवा महामंत्री सुनील सक्सेना ने कहा कि यहां की स्थानीय प्रशासन जानबूझकर जाम का नजारा देख रहा है एक भी पुलिस बल जाम को हटाना मुनासिब नहीं समझता है वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से कुर्था बाजार में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनात करने की मांग किया है ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके और दुर्घटना होने से लोग बच सके