कुर्था,अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दिनांक-27.11.2023 से 02.12.2023 तक चलने वाली मिशन इन्द्रधनुष अभियान का उद्घाटन कुर्था प्रखण्ड के खैरा बाजार में किया गया। जिला पदाधिकरी अरवल द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासीयों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इससे क्या-क्या फायदे है।
उन्होंने इन्द्र धनुष अभियान से संबंधित टीके यथा टीबी० पिलिया, खसरा कुकुर खॉसी, टेटनस इत्यादि के बारे में जानकारी दी एवं सभी हर ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे खुद एवं अपने आस-पास के लोंगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें ताकि खुद स्वस्थ्य रहें तथा समाज को भी स्वस्थ्य रखें। उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण जैसे विभिन्न मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि बच्चों को वैक्सीन जरूरी दिलवायें। हम सभी लोगों की यह जिम्मेवारी है कि बच्चों एवं जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को ससमय टीके की डोज दिया जाय ताकि जच्चा एवं बच्चा स्वस्थ्य हो। साथ ही जन्म के बाद बच्चा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं विकसित हो। जिन बच्चों को टीका नहीं लगाया गया है उन्हें ससमय टीका लगवायें। गर्भवती महिलाओं के लिए भी कुछ आवश्यक टीके होते है जो वे अवश्य लगवायें, खासकर टेटनस का टीका बहुत जरूरी है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि इस विशेष अभियान के तहत वैसे लभार्थी जो किसी कारण से टीका लेने से वंचित रह गये है। उन्हें घर-घर सर्वे कर टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। मौके पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि यथा डब्ल्यू एच ओ/यूनिसेफ, यू एन डी पी अरवल उपस्थित रहे।